डॉ. देवेंद्र तिवारी अंतरराष्ट्रीय गणितीय विज्ञान केन्द्र में शोध के लिए मिली विजिटिंग फेलोशिप
Ayodhya News - बीकापुर के डॉ. देवेंद्र तिवारी को ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय गणितीय विज्ञान केन्द्र में शोध के लिए विजिटिंग फेलोशिप मिली है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा...

बीकापुर। बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत असकरनपुर मजरे के पूरे नंदा तिवारी निवासी डॉ. देवेंद्र तिवारी को ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय गणितीय विज्ञान केन्द्र में शोध के लिए विजिटिंग फेलोशिप मिली है। उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। देवेंद्र को यह फेलोशिप वारिक यूनिवर्सिटी एडिनबर्ग लंदन में शोध के लिए मिली है। अवध विश्वविद्यालय में अभियंता देवेंद्र के भाई शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि देवेंद्र शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी ताइवान की राष्ट्रीय ताइवान यूनिवर्सिटी में विजिट कर रहे है, उनकी प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी अयोध्या और स्नातक की शिक्षा झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज से हुई है। गणित से एमएससी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से और गणित में पीएचडी दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। डॉ. तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनो को दिया है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी ने बधाई दी है।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।