अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत
मिल्कीपुर के गोठवारा गांव में एशियाई लैक्रॉस गेम्स 2024 में रजत पदक विजेता अलका सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। समाजसेवी विकास श्रीवास्तव बंटी के नेतृत्व में समारोह में लड्डू बांटकर जश्न मनाया गया।...
बारून, संवाददाता। विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत गोठवारा में एशियाई लैक्रॉस गेम्स 2024 में रजत पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य खिलाड़ी अलका सिंह का अपने गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।सोधिहांवा निवासी समाजसेवी विकास श्रीवास्तव बंटी के नेतृत्व में बड़े धूमधाम से फूल- माला के साथ स्थानीय बेटी का जोरदार स्वागत किया गया और इस मौके पर पूरे गांव में लड्डू बांटकर जश्न मनाया गया। स्वागत समारोह में पहुंचे पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने गांव की बेटी को सम्मानित किया और बेटी अलका सिंह को अपने मिल्कीपुर विधानसभा का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि गांव की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गोठवारा,मिल्कीपुर के साथ-साथ अयोध्या एवं प्रदेश व देश का नाम भी पूरे विश्व में रोशन किया है। बताते चले कि जुलाई माह में उज़्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित एशियाई लैक्रोस गेम्स 2024 प्रतियोगिता में अयोध्या की बेटी ने भारतीय टीम में खेलते हुए रजत पदक जीता था। प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया फिर क्वार्टर फाइनल में ईरान को हराने के बाद सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की टीम को हराया और फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम सऊदी अरब की टीम से 14-10 पॉइंट से मुकाबला हार गई और भारतीय टीम रजत पदक प्राप्त करते हुए एशियन गेम्स 2024 की उपविजेता बनी। अलका सिंह ने कहा कि उनका सपना आगामी 2028 के ओलंपिक में भारत को लैक्रोस खेल में स्वर्ण पदक जीतना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।