Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsIndependent Candidate Ankita Kanaujia Wins By-election in Bikaur

निर्दल अंकिता कनौजिया ने भाजपा उम्मीदवार को 109 वोटो से हराया

Ayodhya News - बीकापुर के वार्ड संख्या तीन तेंदुआ माफी में निर्दल उम्मीदवार अंकिता कनौजिया ने भाजपा उम्मीदवार को हराकर उपचुनाव में जीत हासिल की। अंकिता को 399 मत मिले, जबकि भाजपा की गायत्री देवी को 290 मत मिले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 6 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
निर्दल अंकिता कनौजिया ने भाजपा उम्मीदवार को 109 वोटो से हराया

बीकापुर,संवाददाता। नगर पंचायत बीकापुर के वार्ड संख्या तीन तेंदुआ माफी में सभासद पद के लिए उपचुनाव में निर्दल उम्मीदवार अंकिता कनौजिया ने भाजपा उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज किया है। तहसील सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। मतगणना के बाद निर्दल उम्मीदवार अंकिता को विजेता घोषित किया गया। अंकिता को 399 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा उम्मीदवार गायत्री देवी को 290 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। अंकिता कनौजिया 109 मतों से विजई घोषित की गई। आठ मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने अंकिता को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।

निर्दल उम्मीदवार अंकिता के उपचुनाव में विजेता बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, राघवेंद्र यादव, कांग्रेस के दिलीप गौड़, संजय तिवारी, बसपा के लालमणि निषाद, विशाल पांडे, गुलरेज, गुड्डू निषाद, कन्हैयालाल गौड़, राजाराम कनौजिया, पप्पू गुप्ता सहित समर्थक मौजूद रहे। चुनाव में जीत दिलाने के लिए अंकिता ने मतदाताओं और समर्थकों का आभार जताया है। नगर पंचायत बीकापुर के वार्ड संख्या तीन तेंदुआ माफी में वार्ड सभासद पद के लिए रिक्त हुई अनुसूचित महिला जाति के लिए आरक्षित सभासद पद पर सभासद रही। राधा कनौजिया का कुछ माह पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था। उप चुनाव में विजेता उम्मीदवार अंकिता दिवंगत सभासद राधा कनौजिया की बहू है। उन्हें सहानुभूति का लाभ भी मिला। निर्वाचन अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया की उपचुनाव की प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। ---- --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें