परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक
सोहावल के अरथर में आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष जनार्दन गौड़ ने रामलीला का उद्घाटन किया। इस बार रामलीला 46वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। सीता स्वयंवर से शुरू हुए मंचन में दर्शकों ने रावण-बाणासुर और...
सोहावल। तहसील सोहावल क्षेत्र के अरथर में रामलीला की शुरुआत आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जनार्दन गौड़ ने फीता काटकर किया। समिति के प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा, डायरेक्टर मास्टर धूम प्रसाद, कोषाध्यक्ष मास्टर रोजन अली ने श्रीराम दरबार का स्मृति चिन्ह देकर अध्यक्ष का स्वागत किया। गंगा जमुनी तहजीब कायम करती अरथर की रामलीला अपनी 46 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इस दौरान सीता स्वयंवर से शुरू हुए नाटकीय मंचन के दौरान रावण - बाणासुर संवाद और परशुराम -लक्ष्मण संवाद का मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए। कलाकारों में राम का मंचन राधेश्याम मौर्या, लक्ष्मण राकेश यादव, परशुराम विकास सरोज, राजा जनक हेमचंद कनौजिया ,विश्वामित्र प्रभाकर गौड़, बाणासुर लाले ने किया। ------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।