पांच सदस्यीय आईएस की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया अवलोकन
सोहावल क्षेत्र में प्रशिक्षु आईएएस टीम ने तीन दिन के प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल का निरीक्षण किया। टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की तकनीकियों का...
सोहावल संवाददाता। तहसील सोहावल क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पांच सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। इस दौरान टीम के लोगों ने सीएचसी से जुड़ी मरीजों की स्वास्थ्य परीक्षण की तकनीकियों को बारीकी से समझा। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकेडमी की केरल, कर्नाटका, महाराष्ट्र के आईएएस टीम में शामिल शिवानी वासेकर,संदीप सी नीलई, सुरेश, राजनंदन, भगत, आराधना चौहान ने अलीगंज उप स्वास्थ्य केंद्र का सबसे पहले निरीक्षण किया। यहां प्रभारी नदारद मिले़। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचे। सीएचसी प्रभारी डा. प्रेमचंद भारती, डा.अनिल कुमार सिंह फार्मेसिस्ट हरि गोविंद सिंह के साथ ओपीडी प्रसव केंद्र की ओटी तथा दवा वितरण सहित पैथालोजी स्थल का टीम ने निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रेमचंद भारती ने बताया कि टीम के लोग यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल समझने और देखने के लिए आए थे।
भदरसा संवाददाता के अनुसार लखनऊ में ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु आईएएस गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसौधा पर पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसौधा के अधीक्षक आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आधा दर्जन प्रशिक्षु आईएएस आये थे। जो निरीक्षण करके वापस चले गए।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।