सनातन हिंदू जन जागरण यात्रा का भेलसर में हुआ स्वागत
Ayodhya News - धर्मनगर में बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक से शुरू हुई सनातन हिंदू जन जागरण यात्रा का भेलसर चौराहे पर स्वागत किया गया। गोलू अवस्थी और उनके भक्त अयोध्या की ओर पद यात्रा कर रहे हैं। भाजपा और विश्व हिंदू...
धर्मनगर। जनपद बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक से शुरू हुई सनातन हिंदू जन जागरण यात्रा का भेलसर चौराहे पर शनिवार को स्वागत किया गया। यह यात्रा हिंदू जनजागरण के लिए आयोजित की गई है जिसमें गोलू अवस्थी अपने छह दर्जन से अधिक भक्तों के साथ पद यात्रा से अयोध्या जा रहे हैं। भाजपा जिला महामंत्री अशोक कसौधन और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रघुनंदन चौरसिया ने पुष्प वर्षा के द्वारा गोलू अवस्थी और उनके साथियों का स्वागत किया। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश जी, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक राज प्रताप राजा, अभिषेक पाण्डेय, अमित सोनकर, सुमित कौशल, पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।