राम कथा के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा
Ayodhya News - रुदौली में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर श्रीराम कथा के तहत कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री हनुमान किला मंदिर से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं...
रुदौली। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर श्रीराम कथा के पहले कलश यात्रा निकाली गई। श्री हनुमान किला मंदिर से निकाली गई भगवान श्रीराम कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गई। श्री राम कथा के कथा व्यास प्रशांत भूषण महाराज यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को रामनामी और प्रसाद वितरण कर भगवत कृपा का आशीर्वाद दिया। इस शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा का समापन श्री राम कथा स्थल पर हुआ। कलश यात्रा में गन्ना समिति गनौली अध्यक्ष निर्मल शर्मा, शेखर गुप्त, राज किशोर सिंह, राजेश गुप्त, हनुमान मिश्र, श्याम बाबू गुप्त, विजय सिंह, विकास मिश्र, बजरंगबली यादव, आशीष वैश्य, मधु सिंह, आशा देवी, राधा गुप्ता व अन्य श्रद्धालु शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।