भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभl
Ayodhya News - कुमारगंज में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्ग भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। हरिद्वार से आई गायत्री महायज्ञ की टीम ने हनुमान मंदिर से शुरू होकर महर्षि बाम देव मंदिर तक यात्रा की। कथा व्यास पंडित...

कुमारगंज I मंगलवार को नगर पंचायत कुमारगंज में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्ग भागवत कथा का शुभारंभ किया गया l इस दौरान हरिद्वार से पहुंची गायत्री महायज्ञ की टीम के साथ कुमारगंज कस्बा से हनुमान मंदिर होते हुए भव्य कलश यात्रा निकलकर क्षेत्र के पौराणिक स्थल गुरु वशिष्ठ की तपस्थली महर्षि बाम देव मंदिर पहुंच कर जल भरने के बाद पुनः गंतव्य स्थान पर पहुंचीl इस दौरान हरिद्वार के कथा व्यास पंडित छबील दास जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य मोक्ष को प्राप्त होता हैl जो इस मृत्यु लोक में बहुत लाभकारी व पुंडकारी है l कथा आयोजक चंद्रबली सिंह ने सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।