Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsGrand Kalash Yatra Kicks Off Shrimad Bhagwat Katha in Kumar Ganj

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभl

Ayodhya News - कुमारगंज में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्ग भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। हरिद्वार से आई गायत्री महायज्ञ की टीम ने हनुमान मंदिर से शुरू होकर महर्षि बाम देव मंदिर तक यात्रा की। कथा व्यास पंडित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 19 March 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभl

कुमारगंज I मंगलवार को नगर पंचायत कुमारगंज में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्ग भागवत कथा का शुभारंभ किया गया l इस दौरान हरिद्वार से पहुंची गायत्री महायज्ञ की टीम के साथ कुमारगंज कस्बा से हनुमान मंदिर होते हुए भव्य कलश यात्रा निकलकर क्षेत्र के पौराणिक स्थल गुरु वशिष्ठ की तपस्थली महर्षि बाम देव मंदिर पहुंच कर जल भरने के बाद पुनः गंतव्य स्थान पर पहुंचीl इस दौरान हरिद्वार के कथा व्यास पंडित छबील दास जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य मोक्ष को प्राप्त होता हैl जो इस मृत्यु लोक में बहुत लाभकारी व पुंडकारी है l कथा आयोजक चंद्रबली सिंह ने सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें