रोटरी क्लब ग्रेटर के सदस्यों ने खेली फूलो की होली
Ayodhya News - अयोध्या में रोटरी क्लब ग्रेटर फैजाबाद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष दीपक रस्तोगी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में दंपति खेल, हाउजी गेम और लकी ड्रा का आयोजन हुआ। विजेताओं...

अयोध्या। रोटरी क्लब ग्रेटर फैजाबाद द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी ने सभी सदस्यों एवम अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं| क्लब सचिव पार्थ अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों को गुलाल से टीका लगाकर स्वागत किया| कार्यक्रम का संचालन पूनम खत्री एवं सोनल रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दंपति खेल (कपल गेम) से हुई, जिसका आयोजन सपना रस्तोगी एवं छवि अग्रवाल द्वारा किया गया। इस खेल में विभूति मोहन और मोनिका अग्रवाल ने विजेता का खिताब हासिल किया। इसके पश्चात हाउजी गेम का आयोजन रोली दीप द्वारा कराया गया, जिसमें सभी ने बड़े उत्साह से प्रतिभागन किया। समारोह को आकर्षक बनाने के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें होली धमाका पुरस्कार के विजेता घोषित किए गए। इसमें छमा और अखिलेश अग्रवाल, मोना और नमन रस्तोगी, रोलीदीप और दीपक मेहरोत्रा, सौदमिनी और हिमांशु कंसल, निमिषा और अनुराग वैश्य विजेता रहे, जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अर्ली फाइव गेम के विजेताओं में संगीता और नीरज सिंघल, वंदना और अरुण अग्रवाल, मोना और नमन रस्तोगी, मोनिका और विभूति मोहन, शिल्पी और मनीष अग्रवाल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।