Grand Celebration of Jhulelal Jayanti Sindhi Cultural Festivity in Ayodhya ‘हम झूलेलाल के दीवाने हैं... गीत पर झूम उठा सिंधी समाज, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsGrand Celebration of Jhulelal Jayanti Sindhi Cultural Festivity in Ayodhya

‘हम झूलेलाल के दीवाने हैं... गीत पर झूम उठा सिंधी समाज

Ayodhya News - अयोध्या में प्रभु झूलेलाल जयंती चेटीचंड के समापन पर रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। मुंबई की गायिका पिंकी मैदासिन और गायक अजय मुकेश के गीतों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 12 दिन चले इस कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 2 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
‘हम झूलेलाल के दीवाने हैं... गीत पर झूम उठा सिंधी समाज

अयोध्य, संवाददाता। प्रभु झूलेलाल जयंती चेटीचंड के समापन पर सोमवार की रात आयोजित रंगारंग समारोह में मुबंई से आई अंतरराष्ट्रीय सिंधी गायिका पिंकी मैदासिन व गायक अजय मुकेश के गीतों ने ऐसा समा बांधा कि लोग झूम उठे। ‘हम झूलेलाल के दीवाने है, झूलेलाल मस्त आ दयालु जबरदस्त आ आदि सिंधी गीतो पर समाज का हर कोई व्यक्ति रातभर मस्त रहा। रामनगर कालोनी में धूम मचाई भक्त प्रहलाद सेवा समिति की ओर से आयोजित 12 दिवसीय कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। समापन के दौरान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर केक काटकर आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया लाल सागर ने की। समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि 12 दिनो में नौ दिवसीय महाआरती व भोग,सिंधियत की शान महिला संगीत, एकता यात्रा स्कूटी रैली, सिधिंयत की महक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शतरंज, रंग भरो व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ से आए उघोगपति व समाजसेवी भीम वाधवा और संत सतरामदास परिवार के सदस्यो ने भगवान राम व झूलेलाल के चित्र पर माला पहनाकर और दीप जलाकर आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि समिति ने सिंधी संस्कृति की अलख जलाने के लिए बहुत कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इससे युवा पीढी में जागृति पैदा होगी और सिंधियत की शान बरकरार रहेगी। वाधवा को समिति के सदस्यो व सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के दोनो मुखियाओ ओमप्रकाश अंदानी, पवन जीवानी ने शाल ओढाकर व बुके और स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओ को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर विभिन्न पंचायतो के मुखिया सहित राकेश तलरेजा, राजकुमार मोटवानी, नारायण दास,खेमचंद,कन्हैया माखेजा, हरीश सावलानी, विक्रम आहूजा, राहुल सावलानी, कपिल हासानी, सुरेश तलरेजा, उमेश संगतानी, कमलेश माखेजा, टीकम दास, जयरामदास, सुनील रामानी, दिलीप लखमानी, शंकर केवलरामानी,बलदेव आडवाणी, हरि वासवानी, रमेश वासवानी,शंकर माखेजा,प्रेम रोचलानी,प्रियांशू सावलानी व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।