Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsGovernment Blanket Distribution for the Poor in Milkipur Amid Cold Weather

तहसीलदार ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

Ayodhya News - मिल्कीपुर,संवाददाता। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए मिल्कीपुर तहसील प्रशासन नेतहसीलदार ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 28 Dec 2024 11:28 PM
share Share
Follow Us on

मिल्कीपुर,संवाददाता। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए मिल्कीपुर तहसील प्रशासन ने गांव- गांव जाकर सरकारी कंबल का वितरण कराया। तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह ने तेंधा गांव में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य बब्लू पासी के द्वार पर कैंप लगाकर गरीब लोगों को 60 कंबल वितरण किया।

गांव के गीता देवी,विजय शंकर, ललिता देवी, प्रेमा देवी,गीता, रुकसाना,हसीना बानो सहित अन्य को कंबल दिया गया । कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए और उन्होंने तहसील प्रशासन को धन्यवाद दिया।

तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा मिल्कीपुर तहसील के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक पात्र लोगों तक सरकारी कंबल पहुंचाया जाएगा, जिसका निर्देश लेखपालों को दिया गया है। कम्बल का वितरण पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए लाभार्थी का राशन कार्ड नंबर व फोटो भी अपलोड की जा रही है। कंबल वितरण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, श्याम नारायण पाठक, पूर्व प्रधान विपुल सिंह, रामप्रसाद विश्वकर्मा, राजू पासी, लेखपाल महेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें