मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
Ayodhya News - मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मनोचिकित्सक डॉ शिशिर कुमार वर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों और उपचार के बारे में लोगों को जागरूक...
मिल्कीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर मे निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ शिशिर कुमार वर्मा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों एवं उपचार के बारे में लोगों को जागृत करते हुए उपस्थित लोगों को इसका लाभ उठाने के लिए सलाह दी। शिविर के दौरान 142 व कैंप में 22 मानसिक मरीज पाए गए। जिन्हें उचित सलाह और दवा वितरित की गई। साथ ही साथ टेली मानस हेल्पलाइन नंबर के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान डॉ गया प्रसाद विश्वकर्मा, डॉ जीपी मौर्य सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के चिकित्सा अधिकारी व स्टॉफ उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।