जमीअत उलमा के मेडिकल कैंप में मरीजों का हुआ इलाज
अयोध्या में जमीअत उलमा की जिला इकाई द्वारा एक मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। डॉ. सौरभ जायसवाल ने कैंप का शुभारंभ किया। मरीजों की जांच के लिए विभिन्न मशीनें लगाई गईं और उन्हें मुफ्त दवा और सलाह...
अयोध्या, संवाददाता। जमीअत उलमा की जिला इकाई के तत्वावधान में चौक स्थित एक लान में कारी इरफान अहमद हलीमी महासचिव जिला जमीअत उलमा के नेतृत्व में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डॉ. सौरभ जायसवाल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मुफ्ती हस्ब उल्लाह खान ने बीमारों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सामूहिक दुआ मांगी। मेडिकल कैंप में बीमारों के जांच हेतु कई प्रकार की जांच मशीन मेडिकल कैंप में लगाई गई थी। कैंप में जांच और इलाज के लिए आए मरीजों की निःशुल्क जांच के अलावा डाक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क दवा और सलाह भी दी । लगभग दस मरीजों के आंखों के आपरेशन के लिए अयोध्या आई हास्पिटल ले जाया गया जहां उनका फ्री आप्रेशन करने के पश्चात जरुरी दवा देकर घर भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद अनीस, मौलाना अब्दुल कय्यूम, हाफिज फाजिल, मास्टर इरशाद रब्बानी, अमीन, फुरकान, कारी तौसीफ, हाफिज जिया उल हक व अफ्फान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।