फाउंडेशन ने आयोजित किया निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर
Ayodhya News - सोहावल क्षेत्र में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और झुनझुनवाला कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 300 मरीजों को विभिन्न बीमारियों की जांच के बाद मुफ्त दवाइयाँ...
सोहावल,संवाददाता।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत तहसीनपुर टोल के पास स्थित ग्राम किला में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गोरखपुर एवं झुनझुनवाला कैंसर हॉस्पिटल अयोध्या के तत्वाधान में भारत जागरण फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डी रोग, कैंसर, सर्वाइकल,किडनी, लिवर सहित महिलाओं से संबंधित विभिन्न बीमारियों का चिकित्साय परीक्षण और जांच के उपरांत 300 मरीजों को उनके बीमारियों से संबंधित फ्री दवा वितरण की गई। इस दौरान वरिष्ठ कैंसर सर्जन गोरखपुर व प्रबंध निदेशक सिनर्जी हेल्थ केयर डा.आलोक तिवारी, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ मिश्रा, महिला रोग एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.अंजलि जैन जैसी चिकित्सकों की जांच में बाराबंकी एवं जिले के विभिन्न गांवों से आए करीब पंद्रह लोगों के मुंह में गले के पास गांठ से कैंसर के लक्षण प्रतीत हुए। जिन्हें जांच के बाद उपचार की सलाह दी गई। इस दौरान कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.आलोक ने कहा कि शराब,गुटखा,तंबाकू, बीड़ी,सिगरेट के धूम्रपान से गांवों में कैंसर तेजी से अपना पांव पसार रहा है। इस पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया। तो स्थिति चिंता जनक और भयावाह होगी। इस अवसर पर चिकित्सीय शिविर की आयोजक भारत जागरण फाउंडेशन की अध्यक्ष किरन तिवारी, पूर्व निदेशक स्वास्थ्य विभाग गोरखपुर डा.राम कृष्ण तिवारी, एडवोकेट सुनील द्विवेदी, प्रमोद दुवे,गुलशन राय सहित चिकित्सीय टीम की मौजूदगी बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।