Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFire Caused by Short Circuit Destroys Wheat Crops in Tindouli Village
शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से दो बीघा गेहूं जलकर राख
Ayodhya News - कुमारगंज। थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव तिंदौली के मजरे पूरे वीसा तिवारी गांवशॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से दो बीघा गेहूं जलकर राख
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 2 April 2025 12:43 AM

कुमारगंज। थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव तिंदौली के मजरे पूरे वीसा तिवारी गांव में सोमवार को अपराहन करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से बैजनाथ तिवारी का डेढ़ बीघा गेहूं व राममूरत तिवारी का पांच विस्वा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया । पीड़ित बैजनाथ का कहना है कि विद्युत तार ढीला था कई बार बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन कर्मचारियों से कहा गया लेकिन कोई भी लाइनमैन उसको ठीक करने के लिए नहीं आया। आखिरकार आग से भारी नुकसान हो ही गया, फसल जल कर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।