Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFire Accident in Ajarouli Village Destroys Four Houses Local Authorities Respond
आग से चार घरों के छप्पर जलकर राख
Ayodhya News - अमानीगंज के अजरौली गांव में सोमवार को आग लगने से चार आशियाने जलकर राख हो गए। पुलिस और फायर दस्ते ने मिलकर आग बुझाई। क्षेत्रीय लेखपाल बल्देव तिवारी ने क्षति का आंकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 2 April 2025 12:48 AM

अमानीगंज,संवाददाता। खंडासा क्षेत्र के अजरौली गांव में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई, आग की चपेट में आने से चार आशियाने जलकर राख हो गये। पुलिस, फायर दस्ते और ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाई गई। क्षेत्रीय लेखपाल बल्देव तिवारी ने क्षति का आंकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की है। क्षेत्रीय लेखपाल बल्देव तिवारी ने अग्नि कांड से हुई क्षति का आकलन कर तहसील प्रशासन को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की है। समाजसेवी राजन पांडे के पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे ने अंजरौली गांव के अग्नि पीड़ितों को बिस्तर, कपड़े व नगद आर्थिक सहायता दी है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।