Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याFarmers Union Meeting in Rudauli Addresses Various Demands

भाकियू की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में रुदौली तहसील परिसर में किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 7 Aug 2024 11:09 PM
share Share

भेलसर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक बुधवार को रूदौली तहसील परिसर में सम्पन्न हुई। इसमें किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत की गई। बैठक में छुट्टा जानवरों को गौशाला भेजने, नेवरा, जमुनिया मऊ, हयात नगर, जखोली, जरायल खुर्द, सरैठा, रोजागांव गांव में छुट्टा जानवर से किसान प्रभावित होने, लोधपुरवा गांव में जनक लली की जमीन पर जबरन कब्जा करने सैमसी गांव में जय नारायण का रास्ता अवरुद्ध करने, नेवरा व सडवा गांव के गौशाला पर अवैध वसूली जैसे मुद्दे सहित सात सूत्रीय ज्ञापन रुदौली तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा के माध्यम से दिया गया। तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मांग पत्र पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में रुदौली तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, भोला सिंह टाइगर, रामू चंद्र विश्वकर्मा, शंकरपाल पांडेय, रमाकांत मिश्र, मालती देवी, मीना देवी, रामादेवी, सुरेश रावत, राजकुमार यादव, बाबा जगजीवन व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें