Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFarmers Union Delivers Memorandum to Sohawal BDO Addressing Key Issues

किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग

Ayodhya News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने खण्ड विकास अधिकारी को सात बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा। पंचायत में आवारा पशुओं की समस्या, जल निकासी, राशन कार्ड, शौचालय, आवास चयन और विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 2 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

सोहावल, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने खण्ड विकास अधिकारी सोहावल अनुपम कुमार वर्मा को सात बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा। इससे पहले विकासखंड मुख्यालय सोहावल में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत आयोजित हुई। पंचायत के दौरान फरीद अहमद ने बताया कि क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं तत्काल पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए। सोहावल क्षेत्र में आने वाले ग्राम सभाओं में जल निकासी बाधित है, जल भराव के कारण डेंगू मलेरिया जैसे रोग से लोग पीड़ित हो रहे है। तत्काल साफ सफाई करवा कर एंटी लारवा और दवा का छिड़काव कराया जाए। छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनवाया जाए। गांव में बंद पड़े शौचालय को चालू कराया जाए। हर ग्राम सभा में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों का आवास चयन कर गरीबों को आवास दिलवाया जाए। मोय्या कपूरपुर में एसएलडब्लू की योजना में शासन द्वारा लगभग 50 लाख रुपए गांव के विकास के लिए आए थे। ग्राम प्रधान/ ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा सुचारू से काम नहीं कराए गए, जिसकी जांच कराई जाए। पंचायत में पिछली समस्याओं का निस्तारण न होने और जवाब न मिलने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता भड़क गए और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। प्रदेश सचिव फरीद अहमद का कहना है कि समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो किसान यूनियन उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पंचायत की अध्यक्षता राम अभिलाख यादव ने किया। संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या, महिला महासचिव आसमा निशा ने किया। पंचायत में प्रमुख रूप से जिला मीडिया राकेश वर्मा, दादा मंगरु राम, सत्य साई बाबा, राजू निषाद लाजवती, चिंता देवी, संगीता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें