किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव लेने की योजना: अवधेश
अयोध्या के समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर गरीब किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की जमीनों को कम दाम पर अधिग्रहित कर पूंजीपतियों को देने...
अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार अयोध्या के गरीब किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। मर्यादा पुरूषोत्तम राम की नगरी में मर्यादा को तार- तार कर किया जा रहा है। किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव लेने की योजना है और पूंजीपति मित्रों को देने के फिराक में है। उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम की मर्यादा को तोड़ने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे और विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव को निरस्त कराएंगे। यह बातें सांसद प्रसाद ने गुरूवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन के संयोजन में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शाहनेवाजपुर, कुढ़ा केशवपुर, माझा बरहटा, तिहुरा माझा में गरीब किसानों की भूमि अधिग्रहण की योजना है। उन्होंने कहा कि विकास व सुविधा देने की सरकार की कोई योजना नहीं है, बल्कि किसानों की जमीन कौड़ियों के दाम लेकर पूंजीपतियों को देने की योजना है। उन्होंने कहा कि यूपी के सभी जिले में जमीन का सर्किल रेट निर्धारित किया गया है, लेकिन अयोध्या में वर्ष 2017 से अभी तक जमीन का सर्किल रेट निर्धारित नहीं किया गया। सांसद ने कहा कि किसानों के हक के लिए मामले को लोकसभा में उठाएंगे और जमीन अधिग्रहण योजना को निरस्त कराएंगे। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं उनका निलंबन भी होगा। वहीं पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में किसानों के जमीनों की लूट की जा रही है। जमीनों का अधिग्रहण करके किसानों का उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने जमीन अधिग्रहण करने के लिए विकास प्राधिकरण की योजना का विरोध करते हुए निरस्त करने की मांग की। इस दौरान श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, बलराम यादव, प्रधान सुनील यादव, शशांक शुक्ल, पीड़िता पूजा वर्मा, गगन जायसवाल व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।