Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFarmers Protest Transfer of Rice Procurement Center in Sohawal

मंत्री से मिलकर क्रय केंद्र को पुनः सोहावल में स्थापित करने की मांग की

Ayodhya News - सोहावल के किसानों में नाराजगी, एफसीआई द्वारा धान क्रय केंद्र को फैजाबाद स्थानांतरित करने पर। किसानों ने खाद्य मंत्री से मिलकर पुनः सोहावल में केंद्र स्थापित करने की मांग की है। उनका कहना है कि 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 20 Oct 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

सोहावल संवाददाता। बीते कई वर्ष से सोहावल के क़टरौली के एफसीआई केंद्र पर बने धान क्रय केंद्र को यहां से फैजाबाद एफसीआई केंद्र पर स्थानांतरित किए जाने से सोहावल क्षेत्र के किसानों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। तहसील स्तर से जिले के अधिकारियों के पास शिकायत करने के बाद कहीं से कार्रवाई न होने पर क्षेत्र के कई किसानों ने उत्तर प्रदेश के खाद्य और रसद मंत्री से मुलाकात कर शिकायती पत्र देते हुए स्थांतरित धान के क्रय केंद्र को पुनः सोहावल में ही स्थापित कराने की मांग की है। दिए गए शिकायती पत्र में बभिनियावा गांव निवासी नित्य प्रकाश सिंह,ज्ञान स्वरूप सिंह व दिवाकर सिंह ने बताया है कि हमारे ब्लॉक में विगत कई वर्षों से एफसीआई द्वारा धान की खरीद की जाती थी । किंतु इस सीजन में धान क्रय केंद्र को यहां से हटाकर फैजाबाद एफसीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है। जो हम लोगों के निवास से लगभग 25 किलोमीटर दूर है। किसानों ने मंत्री से स्थानांतरित धान क्रय केंद्र को पुनः सोहावल कि किसी उचित स्थान पर संचालित करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर धान क्रय केंद्र को सोहावल में नही स्थापित किया गया। तो किसानों को भारी परेशानी का सामना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें