Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याFarmers Protest in Sohawal for Immediate Solutions to Agricultural Issues

भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोहावल में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष रामगनेश मौर्या के नेतृत्व में किसानों ने तहसील प्रांगण में पंचायत की। उन्होंने उपजिलाधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर खेती की समस्याओं का समाधान जल्द करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 21 Sep 2024 11:30 PM
share Share

सोहावल, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ज़िलाध्यक्ष रामगनेश मौर्या के नेतृत्व में शनिवार की सुबह दर्जनों किसानों ने तहसील सोहावल के प्रांगण में पंचायत किया। उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक सैनी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। समस्याओं का समाधान करने की अति शीघ्र मांग की है। एसडीएम को सौपे गये मांगपत्र में छूट्टा जानवरों, नीलगायों, बन्दरों से खेती को बचाने हेतु सफल व्यवस्था किये जाने, नूर कोल्ड स्टोरेज चिर्रा जगनपुर में जमा की गयी सम्पूर्ण आलू का मुआवजा बाजार भाव से दिलवाने तथा कोल्ड स्टोर द्वारा जिन किसानों को जमा रसीद नहीं दी गयी है, उन्हें रजिस्टर के हिसाब से मुआवजा दिलवाना शामिल रहा। मौके पर खंड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा, राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर वर्मा दशरथ सिंह मौजूद रहे।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें