तहसीलदार के आश्वासन पर भाकियू का बेमियादी धरना खत्म
भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर द्वारा किसान की समस्याओं के समाधान का भरोसा देकर धरना खत्म कराया
बीकापुर,संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर द्वारा किसान की समस्याओं के समाधान को लेकर तहसील परिसर के शहीद स्मारक स्थल पर नौ नवंबर से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रामखेलावन के साथ हुई बिंदुवार वार्ता एवं आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। चकमार्गों तथा सरकारी भूमियों पर हुए अवैध कब्जे को हटाने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने, जबरदस्ती फसल जोत कर नष्ट करने की एफआईआर दर्ज करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पिछले एक सप्ताह से चल रहा था। शनिवार को धरने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा एवं सुरेश यादव पहुंचे और तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रामखेलावन के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर बिंदवार समस्याओं पर लंबी वार्ता किया। अधिकारियों द्वारा समाधान का आश्वासन दिया गया फिर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया धरने पर एवं वार्ता में मस्तराम वर्मा, बुधीराम मौर्य, मंजय वर्मा, राहुल वर्मा, शेष्मनि तिवारी, संतोष वर्मा, शिवबरन वर्मा, विवेक पटेल, भागीरथी वर्मा आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।