Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFarmers Protest at Sohawal Block Headquarters Over Unmet Demands

भाकियू ने हंगामे के बाद सौंपा ज्ञापन

Ayodhya News - सोहावल में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में अधिकारियों की अनुपस्थिति से किसान उग्र हो गए। उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। एडीओ पंचायत ने पांच बिंदुओं का ज्ञापन लिया और किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 2 Jan 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on

सोहावल, संवाददाता। विकासखंड सोहावल मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन(अरा) की मासिक पंचायत की गई। पंचायत में कोई सक्षम अधिकारी न पहुंचने पर किसान यूनियन के सदस्य उग्र हो गए और ब्लॉक मुख्यालय का घेराव कर भारी हंगामे के साथ नारेबाजी करने लगे। आनन-फानन में एडीओ पंचायत अनिरुद्ध सिंह वर्मा, सहायक विकास अधिकारी सुषमा रानी ने पांच बिंदुओं का ज्ञापन पंचायत में पहुंचकर लिया। यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार की सुविधा को पात्र व्यक्तियों तक शासन में बैठे अधिकारी पूरी तरह से पहुंचने नहीं देते और न ही शिकायत पर जांच करते हैं। छुट्टा पशु आवारा सांडों से ग्रामीण परेशान है। राजकीय नलकूपों पर 20 वर्ष पूर्व बनाई गई नालियां खराब हो गई हैं। नाली बनाने के लिए कोई अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। तमाम पात्र व्यक्तियों के वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन बंद हो गई है, जिसे चालू कराया जाए और बचे हुए पात्र व्यक्तियों का गांव गांव कैंप लगाकर पेंशन, मुख्यमंत्री आवास बनवाया जाए। सरकार की सुविधा को जन-जन तक गरीब पात्रों तक पहुंचाई जाए। पंचायत में एडीओ पंचायत ने आश्वासन दिया कि जांच कर जल्द ही पात्र व्यक्तियों तक सुविधा पहुंचाई जाएगी। पंचायत की अध्यक्षता राम अभिलाष यादव ने किया और संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या ने किया। इस दौरान आसमा निशा राजू निषाद, जवाहरलाल तिवारी, दादा मंगरु, दादा काशीराम, लाजवती, राजरानी, चिंता देवी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें