पंचायत करने के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Ayodhya News - सोहावल तहसील में भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत कर किसानों की समस्याओं के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने एक हफ्ते में समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। पानी की टंकी में भ्रष्टाचार और आवारा...
सोहावल संवाददाता। तहसील सोहावल परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने पंचायत कर किसान समस्याओं को लेकर पांच बिंदु का ज्ञापन एसडीएम सोहावल अभिषेक कुमार सिंह को सौपा। मौके पर मौजूद तहसीलदार सुमित कुमार सिंह ने किसान समस्याओं को लेकर कहा कि एक हफ्ते में किसान समस्याओं का जांच कर निस्तारण किया जाएगा। किसान पंचायत में पहुंचे वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। आज तक टंकी से एक बूंद पानी नहीं निकला। विभाग द्वारा पेमेंट करा लिया गया है। आवारा पशु छुट्टा सांडो द्वारा क्षेत्र के लोग परेशान हैं। लोगों को चोटिल भी कर रहे हैं। कई लोगों की जान भी चली गई है। किसान की फसल को भी चौपट कर रहे हैं। भाकियू नेता ने हफ्ते में एक दिन लेखपाल को रोस्टर बनाकर गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण करवाए जाने की मांग रखी। किसान नेता ने कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं हुआ। तो भाकियू आंदोलन को बाध्य होगी।
पंचायत की अध्यक्षता राजू निषाद ने किया। संचालन राम अभिलाष यादव ,सविता मौर्या जवाहरलाल तिवारी ने किया। पंचायत में प्रमुख रूप से आसमा निशा, श्रीनाथ वर्मा, दादा मंगरु राम, नरेंद्र विश्वकर्मा, विनोद कुमार, लालमति, लाजवती चिंता देवी मौजूद रहे।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।