कंपनी पर लगा जबरिया भूमि कब्जानियने का आरोप
सोहावल के पिरखौली गांव में किसानों की धान की फसल पर एक बड़ी कंपनी द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। किसानों ने शिकायत की है कि कंपनी उनकी भूमि पर निर्माण कर रही है और फसल काटने नहीं दे रही...
सोहावल, संवाददाता। तहसील सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के किसान मंगूराम पुत्र सियाराम, सुन्ने पुत्र सियाराम,राम तिलक पुत्र रामअभिलाख,हरिश्चंद्र पुत्र रामअभिलाख,कृष्ण लाल पुत्र राममिलन आदि की गाटा संख्या-112 स/0.400 हे. 112अ.स/0.081 हे. 110/0.174 हे. ग्राम पंचायत पिरखौली में स्थित है। इस भूमि पर किसानों की धान कि फसल लगी हुई है। उक्त ग्राम पंचायत तहसील रुदौली की ग्राम पंचायत रामसरन दासपुर की सीमा से सटी हुई ग्राम पंचायत है। रामसरन दासपुर के कई किसानों ने अपनी भूमि को एक बड़ी कंपनी बेंच दिया है। अब कंपनी तहसील सोहावल के उपरोक्त किसानो के खतौनी कि भूमि को भी जबरदस्ती अवैध कब्जा कर रही है और बिल्डिंग निर्माण की तैयारी में है। किसानों द्वारा बोई गई धान की फसल को भी काटने नहीं दे रही है। जिसकी शिकायत किसानों ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सोहावल से की है। तहसीलदार सोहावल सुमित सिंह ने किसानों को अवश्वासन दिया है कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा। कानूनगो मुबारकगंज रविंद्र कुमार वर्मा को निर्देशित किया है कि राजस्व टीम के साथ पहुंच कर भूमि की पैमाइश कर किसानों की समस्या का निस्तारण करवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।