भाकियू ने महापंचायत में 20 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
भाकियू कार्यकर्ताओं ने मिल्कीपुर में महा पंचायत आयोजित कर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 20 सूत्रीय मांगें जिलाधिकारी को सौंपीं। पदाधिकारियों ने एसडीएम द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन न...
मिल्कीपुर, संवाददाता। भाकियू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील मुख्यालय मिल्कीपुर पर महा पंचायत आयोजित कर किसानों की समस्याओं का 20 सूत्रीय मांगों का जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार मिल्कीपुर को सौंपा है। तहसील प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज़ भाकियू पदाधिकारियों ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम मिल्कीपुर द्वारा पूर्व में दिए गए किसानों की सभी समस्याओं को बीते छह दिसम्बर तक निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया है। भाकियू के तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर राजेश मिश्रा की अगुवाई में गुरुवार को तहसील मुख्यालय मिल्कीपुर परिसर में कार्यकर्ताओं की एक महा पंचायत आयोजित हुई, जिसमें पात्रों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने तथा दुर्घटनाओं से बचाया जाय, छुट्टा जानवरों को गौशाला में रखा जाए। किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली रोकना, ओवरलोडिंग से घरेलू बिजली बिल में काफी घपले बाजी रोकना तथा बरियारपुर तिराहा से तुलापुर संपर्क मार्ग प्रधानमंत्री रोड का निर्माण के लिए दो बार पैसा निकालने, सड़क का निर्माण न होना तथा उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह के कार्य व्यवहार में सुधार लाने सहित अन्य प्रमुख मांगे शामिल हैं। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों व भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।