Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याExciting Sports Competition Held at Tikrimki Tarapur School Shines

कम्पोजिट स्कूल तारापुर ओवरऑल चैंपियन बना

टिकरीम्की न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग की फर्राटा रेस में तारापुर के शिवम और बालिका वर्ग में रक्षा प्रजापति ने पहला स्थान हासिल किया। कम्पोजिट स्कूल तारापुर ओवर ऑल चैंपियन बना।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 23 Oct 2024 05:43 PM
share Share

तारुन, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों की न्याय पंचायत टिकरीम्की खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग फर्राटा रेस में तारापुर के शिवम व बालिका वर्ग में गुरौली की रक्षा प्रजापति अव्वल रहीं। जूनियर बालक वर्ग में तारापुर के अनुराग व बालिकाओं में यहीं की अनामिका ने बाजी मारी। कम्पोजिट स्कूल तारापुर ओवर ऑल चैंपियन बना। पुरस्कृत होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। कम्पोजिट विद्यालय तारापुर के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाध्यापक अरुण वर्मा, नरेन्द्र सिंह व सन्तोष उपाध्याय ने मां सरस्वती चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित किया। प्रतियोगिता के सौ मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में क्रिश पांडये अगगंज व बालिकाओं में गुरौली की दीपशिखा दूसरे स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग में तारापुर के अनमोल व बरेह टा की शीलू बालिकाओं में रनर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर तारापुर की टीम ने टिकरी को 10 के मुकाबले सात अंकों से पराजित कर विजेता घोषित हुई। बालिकाओं में भी तारापुर की बच्चियों ने बाजी मारी।

जूनियर स्तर बालक तारापुर की टीम ने दौदहा को हराकर पहला स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में दौदहा की बालिकाओं ने बरहटा की टीम को कड़े मुकाबले में 15 के मुकाबले 12 अंको से शिकस्त देकर विजेता घोषित हुई। इसके अलावा सुलेख प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में अर्पिता सैनी तारापुर प्रथम,महिमाराज टिकरी द्वितीय और रक्षा प्रजापति गुरौली तीसरे स्थान रही। जूनियर स्तर में रोशनी तारापुर पहला,बरहटा की रीता दूसरा के अलावा अंतरा गोस्वामी ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतिभागी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियो ने पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर व माल्यार्पण कर शिक्षकों ने स्वागत किया। निर्णायक की भूमिका खेल अनुदेशक जितेंद्र मौर्य,स्वामीनाथ वर्मा, अफरोज, राम जी द्विवेदी, अखिलेश यादव ने निभाई। शिक्षक वन्दना गोस्वामी, पूनम सिंह,खुशबू,रमेशचन्द्र, नमन जायसवाल राकेश वर्मा सन्तोष सोनी सहित बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें