Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsEmpowering Parents of Divyang Children Consultation Program in Tarun Block Schools

ब्लॉक सभागार में हुई दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की बैठक

Ayodhya News - प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए परामर्श कार्यक्रम तारुन ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। 50 अभिभावकों ने भाग लिया। दिव्यांग अध्यापक सर्वेश कुमार यादव ने अपने संघर्ष साझा किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 21 Oct 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

तारुन, संवाददाता। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का परामर्श कार्यक्रम तारून ब्लाक सभागार में सोमवार को आयोजित किया गया। बैठक में शिक्षा क्षेत्र तारुन की विभिन्न न्याय पंचायतों से 50 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन और बीएसए संतोष कुमार राय के मार्गदर्शन में यह बैठक समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला समन्वयक शिवाकांत द्विवेदी के निगरानी में हुए इस कार्यक्रम में माडल पर्सन के रुप में कम्पोजिट स्कूल सोनौरागाऊपुर में कार्यरत दिव्यांग अध्यापक सर्वेश कुमार यादव ने अभिभावकों के समक्ष अपने जीवन संघर्षों को साझा किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को आगे ले जाने में अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। अभिभावकों को समग्र शिक्षा अभियान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में स्पेशल एजूकेटर द्वारा व माडल पर्सन द्वारा बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार ने की। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने व बच्चे की साफ सफाई के बारे मे जानकारी दी गई। किसी भी समस्या के लिए सम्पर्क करने के लिए कहा गया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आयोजन में राजेश यादव, उदय भान चौबे, दिनेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, उमेश कुमार,व दीपक सिंह ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें