Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याElectricity Worker Fired for Offensive Social Media Comments in Ayodhya

अभद्र टिप्पणी करने में आरोपी विद्युत कर्मी सेवा से निष्कासित

अयोध्या में विद्युत संविदाकर्मी संतोष कुमार को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में प्राइमवन कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली टिप्पणी की थी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 21 Nov 2024 11:13 PM
share Share

अयोध्या। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी विद्युत संविदाकर्मी और सभासद पति संतोष कुमार को विद्युत विभाग की एजेंसी प्राइमवन कंपनी ने सेवा से निष्कासित कर दिया है। आरोप है कि इस कर्मचारी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप और एक्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा के लोगों और भाजपाइयों में काफी नाराजगी थी। कुमारगंज नगर पंचायत के दुर्गा मिश्रा ने संतोष कुमार के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज करवाया था। आरोपी विद्युत संविदाकर्मी को एसडीएम मिल्कीपुर ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। प्राइम वन प्राइवेट वर्क फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आउटसोर्स पर तैनात कर्मियों को सरकार और विभाग के प्रति भड़काने का आरोप था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें