Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsElectric Camp in Milkipur Collects Revenue of 2 02 854 for Outstanding Bills

ओटीएस योजनान्तर्गत 2,02854 का बकाया बिल जमा

Ayodhya News - मिल्कीपुर के करमडांडा गांव में आयोजित विद्युत कैंप में 2,02,854 रुपये का राजस्व जमा किया गया। उपभोक्ताओं ने बकाया बिलों का निस्तारण किया और ओटीएस योजना का लाभ लिया। 16 बकायेदारों की बिजली लाइन काटी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 17 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

मिल्कीपुर, संवाददाता। विद्युत उपकेन्द्र मिल्कीपुर के करमडांडा गांव में विद्युत कैंप आयोजित कर 2,02,854 रूपये का राजस्व जमा किया गया।एक मुश्त समाधान योजना अंतर्गत लगे कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं ने बकाया बिल,मीटर संबंधी समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ ही ओटीएस रजिस्ट्रेशन करवाकर ब्याज माफी का लाभ लेते हुए अपना बकाया बिल जमा किया। कैंप में 16 बिजली बिल के बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित की गई तथा 13 बिल संशोधन कराने के साथ साथ छह अदद खराब मीटर को बदलवाया गया।कैंप का निरीक्षण अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड अमर सिंह ने किया।कैंप में पहुंचे मिल्कीपुर के उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने ओटीएस योजना के अंतर्गत जमा हो रहे बिजली बिलों की प्रगति का जायजा लिया और गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से एक मुश्त समाधान योजना में अपने बिलों पर ब्याज माफी का शत प्रतिशत लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया।कैंप में प्रमुख रूप से अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार,कार्यालय सहायक रामदास यादव,अभिषेक सिंह,विनोद यादव,कृष्ण कुमार,संतोष कुमार,महेंद्र यादव,रामअवध मिश्रा,राजप्रकाश,विपिन कुमार समेत कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें