Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याElderly Man Dies After Brutal Attack in Bikaapur Police Arrest Two

जानलेवा हमले में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत

बीकापुर में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग कपिल देव मिश्रा पर 10 नवंबर को पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने हमला किया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 21 Nov 2024 11:47 PM
share Share

बीकापुर, संवाददाता। जानलेवा हमले में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई। मामला कोतवाली क्षेत्र के खेमपुर चंदई बेनीपुर वहीउदीनपुर गांव का है। खेमपुर चंदई गांव निवासी लगभग 75 वर्षीय वृद्ध कपिल देव मिश्रा पर बीते 10 नवंबर की भोर पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर दबंगई दिखाते हुए लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला करके मरणासन्न कर दिया गया था। प्राण घातक हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल और उसके बाद नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना के समय घर के अन्य सदस्य बालाजी राजस्थान दर्शन पूजन करने के लिए गए थे। हमले में घायल बुजुर्ग के रिश्तेदार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों एवं तीन अज्ञात कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने, बलबा सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। खंडासा थाना क्षेत्र के कोटिया गांव निवासी अंबुज शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मामले में दो नामजद तथा तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। जानलेवा हमले की धारा में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। हमले में घायल बुजुर्ग की मौत हो जाने के चलते अब धारा में बढ़ोतरी की जाएगी। हमले में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी तरफ उक्त आरोपियों से जानकारी चाहिए गई तो कुछ भी बताने से इनकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें