मिल्कीपुर मे गोवंशो को पकड़ने की कवायद तेज
Ayodhya News - अयोध्या में उपचुनाव के नजदीक आने पर मिल्कीपुर में आवारा गो वंशों को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन ने 32 सदस्यों की एक टीम बनाई है, जिसमें सफाई कर्मी और ग्राम पंचायत अधिकारी शामिल...
अयोध्या,संवाददाता। उपचुनाव के नजदीक आते की मिल्कीपुर में आवारा गो वंशों को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है। मिल्कीपुर ब्लॉक में आवारा गो वंशों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन ने मसौधा के एडीओ पंचायत जीशान हैदर के अगुवाई में टीम का गठन किया गया है । टीम में मसौधा ब्लाक से 25 तथा मिल्कीपुर ब्लॉक से 5 सफाई कर्मी व मिल्कीपुर ब्लॉक के दो ग्राम पंचायत अधिकारी शामिल हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि सोमवार को 18 गोवंशों को पकड़कर पलिया माफ़ी गोशाला में छोड़ दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।