आबकारी के दुकानों की सम्पन्न हुई ई-लाटरी प्रक्रिया
Ayodhya News - अयोध्या में आबकारी के फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। कुल 2566 आवेदन देशी मदिरा की 228 दुकानों के लिए, 2883 आवेदन कम्पोजि शॉप की 125 दुकानों के लिए और 39 आवेदन मॉडल शाप की...

अयोध्या। आबकारी के फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर व जिला आबकारी अधिकारी सुरेश मिश्रा की उपस्थिति में हुआ। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले की देशी मदिरा की 228 दुकानों पर 2566 आवेदन, कम्पोजि शॉप की 125 दुकानों पर 2883 आवेदन, मॉडल शाप की तीन दुकानों पर 39 आवेदन के साथ भांग की नौ दुकानों पर 18 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन दुकानों का व्यवस्थापन जिला स्तरीय समिति द्वारा आनलाइन ई लाटरी के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। दुकानों के ई लाटरी की सूची जनपद की बेवसाईट पर अपलोड की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।