Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याDussehra Festival Concludes with Traditional Fair and Ravana Effigy Burning in Bikapur

रामलीला मंचन में अहिरावण एवं रावण वध का प्रसंग काफी रोचक रहा

बीकापुर में 11 दिवसीय दशहरा महोत्सव का समापन शनिवार को पारंपरिक मेला और रावण पुतला दहन के साथ हुआ। रामलीला मंचन में स्थानीय कलाकारों ने रावण वध की लीलाओं का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अहमद रजा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 13 Oct 2024 11:53 PM
share Share

बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान तोरो माफी बीकापुर में आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय दशहरा महोत्सव का शनिवार को पारंपरिक मेला और शाम को रावण पुतला दहन के साथ समापन हो गया। रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के आखिरी दिन रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति कुंभकरण मेघनाथ अहिरावण और रावण वध की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला मंचन के आखिरी दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि अहमद रजा द्वारा फीता काट करके रामलीला मंचन का शुभारंभ और दशहरा महोत्सव का समापन कराया। रामलीला मंचन में सरोज कुमार ने राम, नीतीश मौर्य ने लक्ष्मण, अरविंद ने हनुमान, राकेश वर्मा ने सुग्रीव तथा चिरंजी लाल ने रावण का पात्र अभिनय किया। मंचन के दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष परशुराम मौर्य, उपाध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोलू पांडे, डायरेक्टर चिरौजी लाल, कृष्णा सोनी, अजमत खान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश उपाध्याय, गुड्डू सहित रामलीला समिति से जुड़े लोग और तमाम दर्शक मौजूद रहे। अध्यक्ष परशुराम मौर्य ने बताया कि यहां की रामलीला बीकापुर क्षेत्र की सबसे पुरानी रामलीला है। सैकड़ो बरसों से दशहरा महोत्सव रामलीला मंचन और मेला का आयोजन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें