Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsDurga Idol Immersion at Dhema Ghats Sohawal Celebrates Vijay Dashami Peacefully

ढ़ेमवा घाट पर हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

Ayodhya News - सोहावल क्षेत्र में ड्योढ़ी बाजार की पांच दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सरयू नदी के ढेमवा घाट पर किया गया। विजय दशमी के दिन कुल 223 मूर्तियों का विसर्जन हुआ। पारम्परिक मेले के बाद विसर्जन की यह परंपरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 17 Oct 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on

सोहावल संवाददाता। ड्योढ़ी बाजार में स्थापित पांच दुर्गा प्रतिमाओं का सरयू नदी के तट ढ़ेमवा घाट पर विसर्जन हो गया। ड्योढ़ी बाजार की मूर्ति विसर्जन के बाद सोहावल क्षेत्र में पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। विजय दशमी के दिन सोहावल क्षेत्र के चार घाटों पर 223 मूर्तियों का विसर्जन हुआ था। ड्योढ़ी बाजार का विसर्जन सोहावल क्षेत्र में सबसे बाद में होता है। यहां पर एक पारम्परिक मेला जो मंगलवार या शुक्रवार का दिन देखकर लगता है। इस मेले की समाप्ति के बाद ड्योढ़ी बाजार की मूर्तियों का विसर्जन होने की परम्परा वर्षों से चली आ रही है। मंगलवार को इस बार ड्योढ़ी का मेला पड़ने के बाद मूर्तियों का विसर्जन हुआ। गाजे बाजे और ढोल नगाड़ों के बीच बाजार वासियों ने शोभायात्रा निकाली। जिसका समाजसेवी बबलू सिंह, शैलेंद्र जायसवाल, रज्जन जायसवाल, अमरनाथ विश्वकर्मा ने स्वागत किया। मौके पर थाना प्रभारी पंकज सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें