Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsDr Ram Manohar Lohia Awadh University Announces Semester Exam Schedule for Various Courses

डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षा आठ से

Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। परीक्षाएं 8 से 15 जनवरी तक आयोजित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 28 Dec 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या,संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में संचालित स्नातक वोकेशनल, परास्नातक डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। यह परीक्षाएं आठ जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जायेगी जिनमें प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: आठ बजे से 11 बजे तक होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। सेमेस्टर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परिसर के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक को यथा आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिया गया है। मीडिया प्र्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के माध्यम से बताया कि बीलिब, एमलिब, बैचलर ऑफ वोकेशनल में टूरिज्म एण्ड हॉस्पिलिटी, मॉस कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, फैशन डिजाईनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ फाइन आर्टस, परफार्मिंग आटर््स, बीएसडब्ल्यू, एमएफए, एमपीए, डिप्लोमा इन फ्रेंच, पीजी डिप्लोमा फैशन डिजाईनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी, अवधी भाषा, साहित्य और संस्कृति, भोजपुरी साहित्य और संस्कृति, एडवांस पीजी डिप्लोमा इन बायो इंफारमेटिक्स, इन्वारनमेंटल मॉनिटरिंग एण्ड सिमुलेशन, काउंसिलिंग एण्ड गाइडेंस, विमेन स्टडीज, आर्कियोलाजी, और सर्टिफिकेट कोर्स में स्वायल एण्ड वाटर टेस्टिंग पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा होगी। इन विषयों के परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें