प्रायोगिक परीक्षा के लिए 31 तक पोर्टल खोला गया
Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने एनईपी-2020 के तहत स्नातक और परास्नातक की परीक्षाओं के लिए आनलाइन पोर्टल 31 दिसंबर तक खोल दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 8 दिसंबर से विभिन्न परीक्षा...
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने एनईपी-2020 के तहत संचालित वर्ष-2025 की स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक, सेशनल, मौखिकी, प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा से सम्बन्धित आनलाइन पोर्टल 31 दिसम्बर तक के लिए खोल दिया गया है। विवि व सम्बद्ध महाविद्यालय नियम के अनुसार आन्तरिक व बाहय परीक्षकों को नियुक्त करते हुए प्रायोगिक, सेशनल, मौखिकी और प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाएं सम्पन्न कराएंगे। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि आठ दिसम्बर से स्नातक व परास्नातक विषम सेमेस्टर की प्रायोगिक, सेशनल, मौखिकी, प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाओं के लिए आन्तरिक व बाहय परीक्षकों की परीक्षार्थियों के साथ स्पष्ट जियो टैग फोटो तथा तत्सम्बन्धी अंकों को आनलॉइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके अलावा मूल अंकपर्ण जियो टैग फोटो के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अनिवार्य रूप से संस्थान द्वारा जमा कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।