चेयरमैन ने सफाई कर्मियों के छुए पैर, किया सम्मानित
Ayodhya News - सोहावल नगर पंचायत की अध्यक्ष रेशमा भारती ने दीपावली के अवसर पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. रामसुमेर भारती के साथ उन्होंने सफाईकर्मियों को उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया। रेशमा...
सोहावल। तहसील सोहावल क्षेत्र अंतर्गत खिरौनी नगर पंचायत की अध्यक्ष रेशमा भारती व उनके प्रतिनिधि डा.रामसुमेर भारती ने दीपावली पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यालय पर सफाई कर्मियों के सम्मान में एक आयोजन किया गया था। इस दौरान डा .राम सुमेर भारती के साथ चेयर मैन ने नगर पंचायत के सफाईकर्मी सूरज, राकेश, मीना देवी, जितेंद्र का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और सफाई कमियों को उपहार देकर सम्मानित किया। चेयरमैन रेशमा भारती ने कहा कि जिस तरह दीपों के पर्व से देश का हर घर कोना रोशन होता है। वैसे ही नगर पंचायत क्षेत्र की साफ सफाई कर स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।