Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याDisputed Land Encroachment Attempt in Rudauili Foiled by Municipal Chairman

जमीन विवाद में धरने पर बैठे चेयरमैन, जमकर हुआ बवाल

रुदौली नगर के घोसियाना मोहल्ले में बेशकीमती जमीन पर फिर से कब्जा करने का प्रयास किया गया। नगर पालिका के चेयरमैन जब्बर अली ने अपने सभासदों के साथ मौके पर पहुंचकर दीवार गिरवा दी। पुलिस और चेयरमैन के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 23 Nov 2024 11:40 PM
share Share

रुदौली, संवाददाता। रुदौली नगर के घोसियाना मोहल्ले में लंबे समय से एक विवादित बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा फिर कब्जा करने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर नगर पालिका के चेयरमैन तमाम सभासदों के साथ जमीन पर जेसीबी व अन्य संसाधनों के साथ पहुंचकर निर्माणाधीन दीवार को गिरवा दिया। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। इस बीच जमीन कब्जे करने वाले भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस एवं चेयरमैन व सभासदों में धक्का- मुक्की होने लगी। चेयरमैन जब्बर अली ने पुलिसप बदसलूी का आरोप लगाते हुए सड़क पर धरने पर बैठक गए और जमकर नारेबाजी की। नगर पालिका रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली का कहना है जमीन नगर पालिका की है और न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ जमीन के कारोबारी जबरन कब्जा करना चाहते हैं। नगर पालिका के ईओ ने बताया कि जमीन नगर पालिका की है। जिसे कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। मामला गंभीर होने पर मौके पर सीओ आशीष निगम एंव कोतवाल संजय मौर्य मय फोर्स पहुंच गए। इस बीच धरने पर बैठे चेयरमैन एवं सभासदों ने जमकर नारेबाजी की और कोतवाल एवं दो कांस्टेबल पर बदसलूकी का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग करने लगे। फिलहाल लगभग दो घंटे आन्दोलन के बाद एसडीएम प्रवीण कुमार यादव व सीओ के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। सीओ रुदौली ने बताया कि मामले में जिसकी भी लापरवाही होगी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि विवादित जमीन पर कोई कब्जा नहीं रहेगा और कब्जा करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। नगर लेखपाल की भूमिका की जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें