रास्ते के विवाद में वार्ता के लिए बनी जिला अस्पताल में कमेटी
अयोध्या में महिला चिकित्सालय जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद हुआ। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. उत्तम कुमार ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया। यह कमेटी महिला चिकित्सालय जाकर मामले का...
अयोध्या, संवाददाता। जिला से महिला चिकित्सालय को जाने वाले एक रास्ते को लेकर शनिवार को विवाद हुआ था। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. उत्तम कुमार ने विवाद में वार्ता के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी महिला चिकित्सालय पहुंचकर मामले का समाधान निकालने का प्रयास करेगी। जिला अस्पताल से महिला अस्पताल जाने वाले दो रास्ते है। जिसमें एक रास्ते पर शनिवार को महिला अस्पताल की तरफ से दीवाल खड़ी दी गई। यह रास्ता मोर्चरी तक जाता है। जिसके बाद दोनो अस्पतालों में विवाद की स्थिति हो गई। मामले को लेकर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक व महिला चिकित्सालय की सीएमएस के बीच वार्ता हुई लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला था।
जिला अस्पताल के सीएमएस डा. उत्तम कुमार ने बताया कि महिला अस्पताल पहुंचकर वार्ता करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में डा. मो अकरम, क्लर्क आज्ञाराम व कक्कड़ के साथ मेल स्टाफ नर्स अजय प्रताप को रखा गया है। जो महिला अस्पताल पहुंचकर मामले का समाधान निकालेगी। महिला अस्पताल की सीएमएस डा. विभा कुमारी का कहना है कि उनकी तरफ से कोई विवाद नहीं था। यह कार्य सुरक्षा को लेकर किया गया था। कमेटी का स्वागत है। बातचीत करके मामले का हल निकाल लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।