Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याDevotion and Divine Protection Shri Bhagwat Katha in Amaniganj

अत्याचार को मिटाने के लिए प्रभु ने लिया अवतार

अमानीगंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन, कथा व्यास पंडित उत्तम तिवारी ने भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि सच्चे मन से ध्रुव निश्चय करने से ईश्वर की प्राप्ति होती है। भगवान नरसिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 23 Nov 2024 11:46 PM
share Share

अमानीगंज। क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित उत्तम तिवारी ने प्रहलाद चरित्र की सुनाते हुए बताया कि सच्चे मन से ध्रुव निश्चय कर लेने से ईश्वर की प्राप्ति हो जाती है ।भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जब जब भक्तों के ऊपर कष्ट पड़ता है तब -तब प्रभु को रूप बदलकर अपने भक्तों की रक्षा करना पड़ता है। भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए भगवान ने नरसिंह रूप धारण किया और हिरणाकश्यप का वध कियाया। कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सोहर नंद आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की व बधाई गीत सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। अंत में व्यास पीठ की आरती उतारी गई प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर राकेश तिवारी,संतकुमार दुबे, इंद्रप्रकाश सहित सैंकड़ों भक्त सम्मिलित हुए।

-----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें