नवम्बर में कम नहीं हुई डेंगू के मरीज आने की रफ्तार
अयोध्या में नवम्बर में डेंगू के मरीजों की संख्या 189 तक पहुँच चुकी है। अक्टूबर में 252 और सितंबर में 124 मरीज थे। चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू के प्रति जागरूकता की कमी है। पिछले साल 1002 मरीज सामने...
अयोध्या, संवाददाता। नवम्बर माह में डेंगू के मरीज आने की रफ्तार कम नहीं हो रही है। 189 डेंगू के मरीज अभी तक केवल नवम्बर में आ चुके है। अक्टूबर महीने में 252 व सितम्बर में 124 मरीज डेंगू के डंक से प्रभावित थे। मरीजों की बढ़ती संख्या को हुए डेंगू के प्रति जागरुक रहने की सलाह चिकित्सक दे रहे है। डेंगू का असर जुलाई से दिसम्बर तक माना जाता है। पिछले साल डेंगू के 1002 मरीज सामने आए थे। इस दौरान शहर में निर्माण कार्य चल रहा था। डेंगू के मरीजों का बढ़ना इसका एक प्रमुख कारण बताया जा रहा था। 2022 में डेंगू के मरीजों की संख्या 668 व 2021 में डेंगू के 570 मरीज मिले थे। इस वर्ष 22 नवम्बर तक डेंगू के मरीजों की संख्या 583 तक पहुंच गयी है। इसमें 561 मरीज ठीक भी हो चुके है। नवम्बर में रोजाना डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। समान्यतया ठंड बढ़ने के कारण नवम्बर में डेंगू के मरीज आने की रफ्तार कम हो जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। डेंगू के प्रति लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है।
जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डा. प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि डेंगू के मरीज सबसे ज्यादा युवा वर्ग को परेशान कर रहे है। बाहर निकलने की वजह से वह डेंगू के मच्छर के सम्पर्क में आसानी से आ जाते है। डेंगू के लक्षण मिलने पर जो मरीज समय से अस्पताल में आ जाते है। वह इलाज के दौरान आसानी से ठीक हो जाते है। लेकिन जो मरीज लापरवाही करते है। उन्हें भर्ती करना पड़ता है। जिला एपीडीमियोलॉजिस्ट डा. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू को लेकर अभी भी जागरुकता की कमी है। जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।