भाकियू की पंचायत में पानी टंकी का उठा मुद्दा
Ayodhya News - सोहावल तहसील में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत में पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने आवारा पशुओं, अधूरी माइनर और न्याय के...

सोहावल संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सोहावल तहसील में मासिक पंचायत संपन्न हुई। इस दौरान तहसील परिसर में पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा। पंचायत में सात बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। सोमवार को मासिक पंचायत में पहुंचे नवागत तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू के प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया कि तहसील क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु से लोग चोटिल हो रहे हैं। पशु किसान की फसल को भी चौपट कर रहे हैं। जिन्हें पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए। सोहावल तहसील के किसी भी कोर्ट में दाखिल खारिज, रजिस्टर्ड वसीयत पर एक आपत्ति की दरखास्त पर वर्षों तक तारीख दी जाती है। इनका जल्द निस्तारण कराया जाए। जिससे जनता को समय से न्याय मिल सके। मीरपुर कांटा में अधूरी माइनर बनी है। किसानों को काफी दिक्कत है। माइनर पूरी बनवाई जाए। तहसील परिसर में करोड़ों की लागत से बनी अधूरी पानी की टंकी के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो। मौके पर जवाहरलाल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव, महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्य, राकेश वर्मा, आसमा, नीशा, मुर्तजा अली, मिर्जा कमरूद जमाल, लाजवती, दादा काशीराम, मंगरु दादा, विनता देवी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।