मां कामाख्या धाम नगर पंचायत बोर्ड का पांच करोड़ का प्रस्ताव पास
मां कामाख्या धाम नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कुछ सभासदों के विरोध के बावजूद पांच करोड़ का प्रस्ताव पास किया गया। सभासदों ने विकास कार्यों में मनमानी और पुराने प्रस्तावों की अनदेखी का आरोप लगाया। बैठक...
बाबा बाजार, संवाददाता। मां कामाख्या धाम नगर पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें कुछ सभासदों के विरोध के बावजूद पांच करोड़ का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में सभासदों ने चेयरमैन व ईओ पर मनमाने ढंग से वार्डों में विकास कार्य कराने और पुराने प्रस्तावों का नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए बहिष्कार कर दिया। बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों ने पुराने प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल करने की मांग की। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों का कहना था कि बोर्ड की बैठक बहिष्कार तब तक होगा जब तक पुराने प्रस्तावों पर अमल नहीं किया जाएगा। मां कामाख्या धाम वार्ड के सभासद अजीत प्रताप सिंह, बिहारा वार्ड के सभासद केदार पाल व सैदपुर वार्ड के सभासद तनवीर अहमद का आरोप है कि जून माह में हुई बोर्ड की बैठक में सभी सभासदों से वार्डों में विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव मांगा गया था। सभी सभासदों ने विकास कार्य के लिए पांच कार्यों का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन एक भी कार्य नहीं कराया गया। अधिशाषी अधिकारी निखिलेश मिश्र ने बताया कि बोर्ड बैठक का कोरम पूरा करते हुए नगर पंचायत में पांच करोड़ से विकास कार्य कराया जाएगा। उन्होंने सभासदों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा जो भी प्रस्ताव दिए जाते हैं उसे पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक के बहिष्कार की कोई जानकारी नहीं है। चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल ने बताया कि नगर पंचायत के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। सभी सभासदों से तालमेल बैठाकर वार्डों का विकास कार्य विकास जाएगा। सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के साफ-सफाई व अन्य कार्य कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।