सीएचसी डाक्टर पर कार्रवाई के लिए विधायक से शिकायत
Ayodhya News - सीएचसी पाराराम के डॉक्टर महिपाल के खिलाफ सीएमओ से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हैदरगंज के निवासियों ने विधायक अभय सिंह को लिखित शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर गरीब...
जाना बाजार। सीएचसी पाराराम के डॉक्टर महिपाल के विरुद्ध सीएमओ से शिकायत किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने को लेकर हैदरगंज के क्षेत्रवासियों ने विधायक से लिखित शिकायत किया है। क्षेत्र वासियों द्वारा गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में सीएचसी पारा राम हैदरगंज के डॉ. महिपाल के विरुद्ध आरोप लगाते हुए गरीब मरीजों को बाहर की दवाई और बाहर स्थित पैथोलॉजी से जांच कराने के लिए दबाव बनाये जाने की शिकायत की थी। शिकायती पत्र देने वालों में मोहित यादव, नीरज तिवारी, राजेश पांडेय, बृजेश तिवारी, राजा वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शारदा प्रसाद शर्मा, नितेश सिंह, जगनारायण सहित अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।