क्रिसमस पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने आयोजित की ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता
Ayodhya News - अयोध्या में क्रिसमस के अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा बच्चों के लिए ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 75 बच्चों ने भाग लिया और विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए गए। इस...
अयोध्या। क्रिसमस के अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स अयोध्या स्टोर ने बच्चों के लिए ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में कुल 75 बच्चों ने हिस्सा लिया। विजेता बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाए रखने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की यह पहल अयोध्या में बच्चों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रमों में से एक साबित हुई है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स स्टोर के ओनर महेश अग्रवाल और सुयश अग्रवाल ने कहा कि हमने बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और उन्हें मंच देने के लिए यह आयोजन किया। उनका उत्साह देखकर हमें बेहद खुशी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।