ओढ़नी के सहारे धूप से बचकर स्कूल जा रहे बच्चे
Ayodhya News - गुरुवार दोपहर 12 बजे, विकास खंड तारुन के विद्यालय के बच्चे 41 डिग्री तापमान में अपने घर जाते समय धूप से बचने के लिए ओढ़नी का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। बच्चे छांव की तलाश में एक-दूसरे से खींचते हुए...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 25 April 2025 01:37 AM

जाना बाजार। 41 डिग्री तापमान में गुरुवार की दोपहर 12 के आसपास में विद्यालय से बच्चे अपने घर को जाते समय धूप से बचने के लिए ओढ़नी का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। विकास खंड तारुन के एक विद्यालय के बच्चे जो विद्यालय में छुट्टी होने के बाद पैदल ही अपने घर को जा रहे थे। भारी धूप में ओढ़नी ओढ़े बच्चे एक दूसरे से खींचते हुए छांव की तलाश करते नजर आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर लगातार हीट वेव और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके बावजूद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।