रामनगर कालोनी में आयोजित हुआ देश का भविष्य कार्यक्रम
अयोध्या में बाल दिवस के अवसर पर भक्त प्रहलाद सेवा समिति द्वारा 'देश का भविष्य' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कन्हैया लाल सागर ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनकी महत्वता पर जोर दिया।...
अयोध्या। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। बच्चे फूलो की तरह होते हैं जो हमेशा महकते रहते हैं। यह बातें भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने मुख्य अतिथि के रूप मे कही रामनगर कालोनी मे समाजसेविका किरन पंजवानी, साक्षी वासवानी, अशीष कौर द्वारा बाल दिवस के मौके पर कही। रामनगर में आयोजित ‘देश का भविष्य कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुरेश पंजवानी ने किया। समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि यही बच्चे पढ़ लिख कर सैनिक,डाक्टर, नेता,इंजनियर बनकर देश की सेवा करेंगे और देश व समाज का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर समाज के पांच बच्चों गर्व वासवानी, पीहू लखमानी, डेजी माखेजा,अर्चिता माखेजा, देव खेटपाल को प्रभु झूलेलाल की लाल पट्टीका ओढ़ाकर व उपहार भेटकर अतिथियों ने आशीर्वाद दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।