Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsCBI Raids Ayodhya Cantonment Board Over Tender Irregularities and Allegations

अयोध्या-अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड में सीबीआई ने मारा छापा

Ayodhya News - अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड में सीबीआई ने छापा मारा है। अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की और कुछ कर्मचारियों को बुलाया है। यह कार्रवाई लगभग 15 करोड़ के टेंडर में अनियमितताओं और पूर्व मंत्री के आरोपों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 5 Sep 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या। अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड में सीबीआई ने छापा मारा है। करीब दो बड़ी गाड़ियों से कैंटोनमेंट बोर्ड पहुंचे सीबीआई के अधिकारियों ने गेट बंदकर दस्तावेज खंगाले। कुछ कर्मचारियों को घर से बुलाया गया है। सीबीआई इनसे पूछताछ करेगी। छावनी परिषद में लगभग 15 करोड़ के टेंडर में अनियमिताओं और कुछ नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी होने की शिकायत सीबीआई को मिली थी। कुछ दिन पहले ही सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने प्रेस कांफ्रेंस करके सीईओ छावनी परिषद पर अपने करीबी ठेकेदारों को गलत तरीके से टेंडर दिए जाने का आरोप लगाया था। फर्जी हस्ताक्षर के जरिए टेंडर प्राप्त करने का भी आरोप लगाया गया है। पूर्व मंत्री के आरोपी के बाद ही कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ यशपाल का यहां से ट्रांसफर हुआ था। सपा के पूर्व मंत्री ने रक्षा मंत्रालय से भी जांच की मांग की थी। कहा था कि बिना नोटिस दिए ही 100 से अधिक सफाइकर्मियों को निकाल दिया गया। इसके बाद बोर्ड पर सीबीआई का छापा बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। फिलहाल सीबीआई छापे को लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें