स्टेप अहेड इंडिया विद्यार्थियों के कॅरियर में करेगी सहयोग
Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में स्टेप अहेड इंडिया द्वारा विद्यार्थियों के लिए कॅरियर गाइडेंस का सत्र आयोजित किया गया। मेंटर अजय कुमार मिश्र ने छात्रों को विभिन्न फैलोशिप...

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में स्टेप अहेड इंडिया द्वारा विद्यार्थियों के कॅरियर गाइडेंस के लिए सत्र आयोजित किया गया। स्टेप अहेड इंडिया के मेंटर अजय कुमार मिश्र ने छात्र- छात्राओं को विभिन्न फैलोशिप, सरकारी क्षेत्र में यंग प्रोफेशनल कंसल्टेंट और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में उपलब्ध संभावनाओं से जागरूक किया। इस मौके पर मेंटर ने बताया कि स्टेप अहेड इंडिया अब तक 40 हजार से ज्यादा युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में और सरकारी क्षेत्र में फेलोशिप, यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम और एनजीओ में रोजगार दिलाने में मदद कर चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम ग्रामीण और छोटे शहरों के छात्रों को कॅरियर गाइडेंस के जरिए बेहतर संस्थानों में एक ऐसा रोजगार उपलब्ध करा सके। विभाग के समन्वयक डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि विभाग ने सामाजिक संस्था स्टेप अहेड इंडिया के साथ मिलकर समाज कार्य के छात्रों को बेहतर रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी। संस्था के सहयोग से विभाग के छात्रों को करियर गाइडेंस और प्लेसमेंट में सहयोग मिलेगा। इस दौरान डॉ. प्रज्ञा पांडेय, डॉ. प्रभात सिंह, पल्लव पाण्डेय, सीमा तिवारी, सुमित पांडेय, वात्सल्य, तनु पांडेय, प्रखर, पिंकी, रुचि, कुसुम वर्मा, साक्षी, ऋषभ शर्मा, स्वाति, अनुराधा, सारिका, सत्यम, राघव राम, सिराज अहमद व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।